व्याख्यान माला

डॉ. बलदेवप्रसाद मिश्र स्मृति व्याख्यान माला: तुलसीदासजी को समर्पित मानस मर्मज्ञ डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र की स्मृति को चिरस्थायी रखने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी एक्सटेंशन लेक्चर्स के स्तर की व्याख्यानमाला वर्ष 1988 से प्रतिष्ठान के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के मूर्धन्य तुलसी मर्मज्ञ एवं चिंतक व्याख्यान प्रस्तुत करते हैं।

 

इस व्याख्यानमाला के अंतर्गत अभी तक सर्वश्री डॉ. विद्यानिवास मिश्र, आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, डॉ. गोविन्दचंद्र पांडे, डॉ. पांडुरंगराव, डॉ. भीमसेन निर्मल, डॉ. नगेन्द्र, प्रो. कल्याणमल लोढ़ा, श्री नरेन्द्र कोहली, डॉ. राममूर्ति त्रिपाठी, डॉ. एम. एस. रिजवी  पुंडरीक, डॉ. रमानाथ त्रिपाठी, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद, डॉ नगेन्द्र, डॉ मोहन गुप्ता, श्री ईश्वर शरण विश्वकर्मा, श्री बद्री नारयण तिवारी, श्री श्याम सुन्दर दुबे, डॉ रमेश चंद्र लाहोटी, डॉ नरेंद्र कोहली और श्री राम परिहार के व्याख्यान हो चुके है|

 
सिद्ध रघुनाथ मंदिर
मासिक पत्रिका अधिक
विज्ञापन

Name:

Number:*

Email:

Message: *