रामनवमी महोत्सव
रामनवमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रमुखतः साहित्यिक परिचर्चाओं तथा शास्त्रीय संगीत, नृत्य, चित्रकला प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों की प्रमुखता रहती है। महोत्सव के अंतर्गत ही भारतीय मनीषा में राम पर परिचर्चा आयोजित की गई थी जिसे सर्वत्र सराहा गया। अभी तक वाल्मीकि के राम, कालिदास और भवभूति के राम, मैथिलीशरण गुप्त के राम, कृतिवास के राम, कंबन के राम, रंगनाथ के राम, गांधी के राम, बांग्ला में रामकथा, असमिया में रामकथा, ओड़िया में रामकथा, नेपाली में रामकथा और विदेशों में रामकथा आदि विषयों पर चर्चा हो चुकी है। इसी श्रृंखला में वर्ष २०१७ से पूज्य रामकिंकर उपाध्याय जी के प्रिय शिष्य श्री उमाशंकर व्यास जी के रामकथा पर प्रवचन प्रसंग आयजित किये जाते है |